JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में छठ महापर्व को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अधिकारियों व पूजा समिति के लोगों के साथ की बैठक

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सूबे के नगर विकास मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू काफी गंभीर हैं. रविवार को उन्होंने गिरिडीह नया परिसदन भवन में प्रशासनिक अधिकारियों और छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार ने पूजा समिति के लोगों से समस्याओं व व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. वहीं विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नहाय-खाय से पहले हर हाल में सभी छठ घाटों का निर्माण और मरम्मत का काम पूरा हो जाना चाहिए.

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जोर देकर कहा कि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए घाटों पर साफ-सफाई, बिजली, सड़क सुधार और पानी की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए. उन्होंने नगर निगम, बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचईडी) और पुलिस प्रशासन को टीम बनाकर काम करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि घाटों के पास निरंतर साफ-सफाई हो, सड़कों का गड्ढा भरने और मरम्मत का कार्य पूरा किया जाए, स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से जलती रहे और नालियों की सफाई समय-समय पर हो. सुरक्षा के लिए घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखने का निर्देश दिया. ताकि भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण सुगमता से हो सके.