JHARKHAND NEWS : CM हेमंत सोरेन ने रांची में 6 वेब पोर्टल किया लॉन्च

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को उच्च शिक्षा को नये आयाम देने के लिए 6 वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है. सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा है कि आज उच्च शिक्षा को नये आयाम देने के लिए 6 पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है, जो राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और भी सुगम बनाने में मदद करेगा.

इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. आवेदन की स्वीकृति संबंधित सभी प्रक्रियाएं भी ऑनलाइन होगी. वहीं लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल से जुड़कर छात्र दूसरे संस्थानों में संचालित की गई कक्षाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकेंगे. इससे उन्हें अच्छे शिक्षकों की कक्षाओं का लाभ मिल पाएगा. वेब पोर्टल का अनावरण एवं रांची विज्ञान केंद्र रांची के नव प्रवर्तन केंद्र का शुभारंभ समारोह में सीएम हेमंत सोरेन के साथ पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू भी शामिल हुए.

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए इन पोर्टल की लांचिंग हुई है---

1.फिक्सेशन एंड ड्टवेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल

2.निजी विश्वविद्यालय पोर्टल

3.वित्तरहित कॉलेज अनुदान पोर्टल

4.अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल

5.लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम

6.सीएम फेलोशिप फॉर एक्सीलेंस पोर्टल.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---