Patna : रविवार एवं अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे पटना नगर निगम के टैक्स काउंटर, जून तक जमा करने पर दी जा रही छूट

Edited By:  |
Reported By:
Patna Municipal Corporation's tax counters will remain open on Sundays and holidays as well, discount is being given on depositing till June Patna Municipal Corporation's tax counters will remain open on Sundays and holidays as well, discount is being given on depositing till June

पटना। पटना नगर निगम द्वारा संपत्ति कर के भुगतान के लिए रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा। संपत्ति कर के भुगतान में अप्रैल से जून माह तक 5% की छूट दिये जाने की सुविधा का शहरवासी भरपूर लाभ ले रहें है। गौरतलब है कि संपत्ति कर में 5% की छूट मिलने की सुविधा का लाभ अब सिर्फ 8 दिनों तक ही आमजनों को प्राप्त हो सकता है। 30 जून के बाद यह सुविधा समाप्त हो जाएगी।

मुख्यालय एवं अंचल कार्यालय में है सुविधा

पटना नगर निगम अन्तर्गत स्थापित सभी टैक्स काउंटरों पर संपत्ति कर एवं ठोस कचरा प्रबंधन शुल्क के भुगतान करने हेतु संपत्तिधारकों की कतार लगी रहती है। इसे देखते हुए नगर आयुक्त द्वारा रविवार को एवं अवकाश के दिन भी टैक्स काउंटर खुला रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही आम दिनों में भी सुबह 9 से रात‌ 9 बजे तक काउंटर खुले रहेंगे। कर्मी में दो शिफ्ट में यहां मौजूद हैं।

इस वर्ष की छूट का 30 जून तक ही मिलेगा लाभ

पटना नगर निगम द्वारा संपत्तिकर का सही समय पर भुगतान करने वाले नागरिकों को 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। बता दें कि सिर्फ अप्रैल से 30 जून तक के बीच संपत्तिकर देने पर आमजनों को यह लाभ प्राप्त होगा।

कितने प्रतिशत का मिलेगा लाभ

♦ 1 अप्रैल से 30 जून – 5 प्रतिशत का लाभ

♦ 1 जूलाई से 30 सितंबर – कोई लाभ एवं कोई पेन्लटी नहीं

♦ 1 अक्टूबर से 31 मार्च – 1.5 प्रतिशत की पेनल्टी

घर बैठे ऑनलाइन भुगतान की भी है सुविधा

नगर निगम द्वारा ऐसे व्यक्ति जो घर बैठे अपने संपत्ति कर का भुगतान करना चाहते हैं उनके लिए भी ऑनलाइन की व्यवस्था की गई है। पटनावासियों को संपत्ति शुल्क का भुगतान करने के लिए नगर निगम की बेवसाइट https://www.pmc.bihar.gov.in/Home.aspx एवं https://pmcptax.bihar.gov.in/pmc/public पर जाकर सीधे सीधे अपने संपत्ति कर का भुगतान कर सकते है। सभी इसके साथ ही व्हाट्सएप चैट बोट 924447449 के माध्यम से भी घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान किया जा सकता है। इसके साथ ही नगर निगम कर्मियों द्वारा आम जनों को मांग पत्र भी घर बैठे उपलब्ध कराया जा रहा है।

पटना नगर निगम के संपत्ति कर भुगतान में रोस्टर अनुसार भुगतान करने पर ही आमजन को लाभ होगा। नगर निगम द्वारा आमजनों से अपील की जाती है कि ससमय अपने संपत्तिकर का भुगतान करें एवं सुविधा का लाभ लें।