JHARKHAND NEWS : रांची के खलारी में धूमधाम से मनाया गया गणेश पूजा
Edited By:
|
Updated :27 Aug, 2025, 05:52 PM(IST)
Reported By:
रांची : खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुधवार को गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों एवं पूजा पंडालों में गणपति बप्पा की पूजा की.
वहीं खलारी पहाड़ी मंदिर में गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षत्रिय महासभा झारखंड की अध्यक्ष मनीषा सिंह ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि गणेश पूजा को लेकर खलारी कोयलांचल के लोगों में काफी उत्साह है. वहीं पुजारी विकास कुमार पाठक ने कहा कि भगवान गणेश की पूजा करने से श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस अवसर पर एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, केएनपी सिंह, बिट्टू सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.