JHARKHAND NEWS : अफीम की खेती के खिलाफ झारखंड में पुलिस चला रही स्पेशल अभियान, ग्रामीण इलाकों में बांटे जा रहे चॉकलेट
रांची : झारखंड में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में लोगों को जागरुक करने का प्रयास शुरू किया है. पुलिस के द्वारा ऑपरेशन चॉकलेट चलाया जा रहा है.
राज्यमें धड़ल्ले से अवैध नशे का काला कारोबार अफीम की खेती के रूप में फल फूल रहा है. सुदूर ग्रामीण इलाकों में जागरुकता की कमी की वजह से ग्रामीण नशे के सौदागरों और दलालों के झांसे में आ जाते हैं और अफीम की खेती में लग जाते हैं. उनमें इसके दुष्परिणाम और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानकारी नहीं है जिसकी वजह से वह अफीम की खेती के लिए नशे के सौदागरों का शिकार हो रहे हैं. हालांकि झारखंड सरकार के निर्देश पर पुलिस बड़े पैमाने पर अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियान चला रही है. इसी अभियान में एक अनोखा उपाय भी पुलिस कर रही है जिसके तहत सुदूर ग्रामीण इलाकों में चॉकलेट बांटे जा रहे हैं. यह खास चॉकलेट है. क्योंकि इसके रैपर पर अफीम की खेती के दुष्परिणाम और कानूनी कार्रवाई की लिखित जानकारी दी गई है. राज्य के पुलिस मुखिया ने जागरूकता के साथ-साथ इस अवैध खेती में संलिप्त लोगों के खिलाफ एफआईआर के साथ-साथ जेल भेजने की कार्रवाई को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
ऑपरेशन चॉकलेट के तहत पुलिस ने खूंटी के मारंगहादा साप्ताहिक मार्केट में चॉकलेट का वितरण किया. इतना ही नहीं जिन इलाकों में सबसे ज्यादा अफीम की अवैध खेती होती है. उन इलाकों में झारखंड पुलिस के द्वारा एक ऑडियो संदेश भी जारी कर लोगों के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा है. ताकि वह इस अफीम की अवैध खेती के दुष्परिणाम और कानूनी कार्रवाई के प्रति जागरूक हो सके.
राज्य में जनवरी-फरवरी का महीना अफीम की खेती के लिए सबसे सूटेबल होता है. ऐसे में अब झारखंड पुलिस ने इस खेती को नष्ट करने के साथ-साथ बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज के खिलाफ भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है. साथ ही दूसरे राज्यों से झारखंड में हो रहे नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर की सप्लाई के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत रांची पुलिस ने बिहार,यूपी समेत अन्य राज्यों से ब्राउन शुगर को झारखंड में सप्लाई करने वाले नशे के सौदागरों को गिरफ्तार भी किया है.
बहरहाल झारखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों में जहां ऑपरेशन चॉकलेट के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं नशे के गोरखधंधे के पीछे के बड़े और सफेदपोश चेहरों को न सिर्फ बेनकाब किया जाएगा. सलाखों के पीछे भी भेजा जाएगा. पुलिस का दावा है कि अगले6महीने में बड़ी कार्रवाई नजर आएगा.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--