JHARKHAND NEWS : देवघर में बंगला नववर्ष पर भव्य प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

देवघर : बंगाली समाज द्वारा बंगला नववर्ष (पोइला बोइशाख) के पावन अवसर पर राज नारायण बोस बंग्ला पाठागार के तत्वावधान में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा सुबह के समय पाठागार परिसर से शुरु होकर टावर चौक, टाउन थाना के समीपवर्ती क्षेत्र तथा वैद्यनाथ धाम स्टेशन होते हुए पुनः पाठागार प्रांगण में सम्पन्न हुई.

शोभायात्रा में बंगाली संस्कृति की समृद्ध झलक देखने को मिली. इसमें पारंपरिक वेशभूषा, ढाक-ढोल और रंग-बिरंगे झंडों के साथ उत्साहपूर्ण भागीदारी रही.

शोभायात्रा के उपरांत सभी उपस्थित जनों को मुँह मीठा कराया गया और नववर्ष की शुभकामनाएँ दी गई. इस अवसर पर न केवल बंगाली समाज के लोग बल्कि शहर के अनेक गणमान्य नागरिक,सांस्कृतिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे,जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की. पाठागार के सचिव पार्थो मुखर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है,जो आज शाम 7 बजे से पाठागार परिसर में होगा. इस अवसर पर कोलकाता तथा शांति निकेतन से आए कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी,जिनमें बंगाली लोक संगीत,नृत्य,कविता-पाठ एवं अन्य पारंपरिक कार्यक्रम सम्मिलित होंगे.

बंगाली समाज की ओर से यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, बल्कि यह शहरवासियों को एकजुट करने और सांस्कृतिक विविधता को साझा करने का एक सुंदर माध्यम भी बनता है.