JHARKHAND NEWS : CM हेमंत सोरेन से विधायक प्रदीप यादव ने की मुलाकात

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : गोड्डा अदानी पॉवर प्लांट में नौकरी के लिए धरने पर बैठे रैयतों के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद प्रदीप यादव ने कहा कि रैयतों से जमीन लेने से पहले कंपनी में नौकरी देने का वादा किया गया था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आउट सोर्सिंग कंपनी के माध्यम से लोगों को नौकरी दी गई और अब अचानक तीसरे आउट सोर्सिंग कंपनी में नियुक्ति करने पर स्थानीय युवाओं और रैयतों में नाराज़गी है. इससे सीएम को अवगत कराया हूँ. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि हमारी नज़र है और जल्द इसका समाधान कर लिया जाएगा.