JHARKHAND NEWS : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने मनाया शिक्षक दिवस 2025
Edited By:
|
Updated :05 Sep, 2025, 08:29 PM(IST)
रांची : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के विजन और मिशन को ध्यान में रखते हुए और इसके संस्थापक अध्यक्ष एवं कुलाधिपति, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के आशीर्वाद से, संगीत क्लब (स्वर) और कर्मचारी कल्याण विभाग द्वारा 5 सितंबर, 2025 को शिक्षक दिवस 2025 मनाया गया.
एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएँ दीं.
संगीत क्लब के 'शिक्षक दिवस जाम' नामक कार्यक्रम में छात्रों और संकाय सदस्यों द्वारा शिक्षकों को समर्पित समूह गीत प्रस्तुत किए गए. कर्मचारी कल्याण विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस समारोह, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए एक मनोरंजक और यादगार शाम थी.