JHARKHAND NEWS : चतरा जिला प्रशासन ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों के परिजनों के बीच पुरस्कार राशि का किया वितरण

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चतरा: झारखंड सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर चतरा में4नक्सली कमाण्डरों ने आत्मसमर्पण किया था. आत्मसमर्पण करने वाले भाकपा माओवादी के सभी चारों दुर्दांत नक्सली कमांडर के परिजनों के बीच चतरा जिला प्रशासन ने पुरस्कार राशि का वितरण किया.

डीसी रमेश घोलप,एसपी विकाश पांडेय,सीआरपीएफ190बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से नक्सली कमांडर के परिजनों को राशि का वितरण किया. पुरस्कार राशि लेने वालों में भाकपा माओवादी के रीजनल कमिटी सदस्य सह15लाख का इनामी नक्सली इंदल उर्फ ललन उर्फ उमा,माओवादी जोनल कमांडर सह10लाख का इनामी नक्सली अमरजीत यादव उर्फ लखन उर्फ टिंगू,माओवादी सब जोनल कमांडर सह पांच लाख का इनामी सहदेव यादव उर्फ लटन के साथ साथ रिजनल कमिटी सदस्य सह15लाख का इनामी नक्सली नवीन उर्फ सर्वजीत यादव उर्फ विजय के परिजन शामिल हैं. डीसी एवं एसपी ने संयुक्त रूप से बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी उपरोक्त नक्सली हजारीबाग ओपन जेल में हैं. एसपी ने मुख्यधारा से भटके अन्य नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण करने तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया.