JHARKHAND NEWS : DGP अनुराग गुप्ता से DG, CRPF जीपी सिंह ने की मुलाकात, नक्सल विरोधी रणनीतियों पर की चर्चा
Edited By:
|
Updated :05 Mar, 2025, 08:10 PM(IST)
रांची: झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से सीआरपीएफ के महानिदेशक जी० पी० सिंह ने पुलिस मुख्यालय में बुधवार को शिष्टाचार मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने झारखण्ड में नक्सल विरोधी अभियानों को तेज करने और नक्सल विरोधी रणनीतियों को परिष्कृत करने एवं हाल के दिनों में प्राप्त सफलताओं पर व्यापक रूप से चर्चा की तथा दोनों ने एक दूसरे को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान डॉ० संजय आनन्दराव लाटकर,अपर पुलिस महानिदेशक,अभियान,झारखण्ड,साकेत कुमार सिंह,पुलिस महानिरीक्षक,सी०आर०पी०एफ०,झारखण्ड,अमोल विनुकांत होमकर,पुलिस महानिरीक्षक,अभियान,झारखण्ड,इन्द्रजीत माहथा,पुलिस उप-महानिरीक्षक,एस०टी०एफ०,झारखण्ड जगुआर तथा अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--