JHARKHAND NEWS : IG अखिलेश झा और DIG कोल्हान पहुंचे नक्सल प्रभावित सेरेंगदा, औरंगा एवं लोढ़ाई कैम्प, जवानों का बढ़ाया हौसला
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम,चाईबासा जिलान्तर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अवस्थित सेरेंगदा कैम्प,औरंगा कैम्प एवं लोढ़ाई कैम्प का अखिलेश झा,पुलिस महानिरीक्षक,द. प्रक्षेत्र,रांची एवं मनोज रतन चौथे,भापुसे,पुलिस उप-महानिरीक्षक,सिंहभूम कोल्हान क्षेत्र,चाईबासा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के क्रम में सेरेंगदा कैम्प,औरंगा कैम्प एवं लोढ़ाई कैम्प में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं जवानों को सुरक्षा संबंधित विषयों को पुलिस अधिकारियों गंभीरता को बताते हुए ब्रिफिंग की गई तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं जवानों का हौसला बढ़ाया गया. साथ ही आम ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय हेतु मुण्डा,मानकी एवं ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित कर आम जनता की परेशानियों को सुना एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. साथ ही साथ फुटबॉल मैच का आयोजन करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---