JHARKHAND NEWS : देवघर के DC और SP ने चितरा कोलियरी का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
देवघर : जिला उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने देवघर जिला अन्तर्गत सारठ प्रखण्ड के चितरा कोलियरी का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त द्वारा चितरा कोलियरी के अन्तर्गत खनन क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक चितरा कोलियरी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया. इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने ई0सी0एल0 के महाप्रबंधक को निदेशित किया कि अधिग्रहण संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इसका त्वरित समाधन करा लें.
उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक को निदेशित किया कि कोलियरी क्षेत्र में वैसी जगहों पर जहाँ खनन का कार्य समाप्त हो गया है, उसे भरकर उन क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्य कराया जाय. अन्यथा उन गड्ढों को तालाब के रूप में निर्माण कराया जाय, जिससे कि यहाँ आस-पास के किसानों को सिंचाई में इसका फायदा मिल सके. इस मौके पर उपायुक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकरी मधुपुर आशीष अग्रवाल, ई0सी0एल0 के महाप्रबंधक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकरी व अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं ई0सी0एल कोलियरी के अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे.