JHARKHAND NEWS : खलारी में असंगठित मजदूरों ने 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया शुरु
रांची : खलारी कोयलांचल क्षेत्र के बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों ने अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दिया है. असंगठित मजदूर बचरा साइडिंग में एकत्रित होकर ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मजदूरों ने हाई पावर कमिटी के वेतनमान का भुगतान करने समेत अन्य मांगों को लेकर यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के बैनर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु किया है. हड़ताल कर रहे असंगठित मजदूरों के आंदोलन के समर्थन में यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के नेता सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो बचरा साइडिंग पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बचरा साइडिंग के मजदूर अपने हक अधिकार के लिए आंदोलन कर रहे हैं. मांग पूरा होने तक हड़ताल जारी रहेगी. इस आंदोलन में बिजली महतो, दिलीप चौधरी, चमन महतो समेत अन्य लोग शामिल थे.