JHARKHAND NEWS : स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने एशियन यूथ पारा गेम्स में स्वर्ण और रजत पदक पाने वाले झोंगो पाहन एवं उसके दो प्रशिक्षकों किया सम्मानित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

Ranchi : झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में, एशियन यूथ पारा गेम्स 2025,तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक विजेता ,खूंटी ज़िले के झोंगो पाहन एवं उसके दो प्रशिक्षक आशीष कुमार तथा दानिश अंसारी के उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें मोमेंटो प्रदान किए और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

एशियन यूथ पारा गेम्स 2025 दुबई में आयोजित हुई थी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के तीरंदाज झोंगो पाहन ने एशियन यूथ पैरा गेम्स के तीरंदाजी में स्वर्ण पदक और रजत पदक जीतकर झारखंड सहित देश का नाम रोशन किया है. ऐसी प्रतिभाएँ खेल जगत के लिए अनमोल है.

झारखंड के हर ज़िले में प्रतिभावान खिलाड़ी इनसे प्रेरित हुए हैं. उन्होंने इनके कोच रहे दो प्रशिक्षक आशीष कुमार तथा दानिश अंसारी की भी सराहना की.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--