JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार से JLKM के देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने की भेंट, पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग की

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट की. शिष्टमंडल ने राज्यपाल का जैक द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में पेपर लीक की घटना की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी सीबीआई जांच कराने हेतु पहल करने का आग्रह किया. साथ हीइस संदर्भ में फास्टट्रैक कोर्ट के गठन की बात कही.

शिष्टमंडल द्वारा राज्यपाल से आग्रह किया गया कि माननीय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री द्वारा इस संदर्भ में श्वेत पत्र जारी किया जाए. शिष्टमंडल ने जैक के अध्यक्ष एवं सचिव को अयोग्य करार देते हुए निलंबित करने हेतु भी आग्रह किया. उक्त अवसर पर झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति तथा जेपीएससी 1 तथा 2 बैच के आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--