JHARKHAND NEWS : अवैध कोयला खनन का खुलासा, विधायक रागिनी सिंह ने की छापेमारी

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

DHANBAD : झरिया विधानसभा क्षेत्र में अवैध कोयला खनन को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है, सुदामडीह थाना क्षेत्र के शेरापट्टी बस्ती में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर झरिया की विधायक रागिनी सिंह मौके पर पहुंचीं। छापेमारी के दौरान लगभग दो हजार बोरी अवैध कोयला जब्त किया गया।स्थानीय निवासियों ने शिकायत की थी कि अवैध खनन के कारण क्षेत्र में कई घरों में दरारें आ रही हैं और लोग भय के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहे हैं, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक स्वयं मौके पर पहुंचीं और खनन स्थल का निरीक्षण किया।

विधायक ने अवैध खनन को लेकर बीसीसीएल, जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में कोयले की चोरी संबंधित विभागों की जानकारी और मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। मौके से निरीक्षण के बाद विधायक ने तत्काल पुलिस और बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को फोन कर सूचित किया लेकिन अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के मौके पर पहुंचने में घंटों का समय लग गया। इस देरी को लेकर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की और बीसीसीएल अधिकारियों को फटकार भी लगाई। घटना की सूचना के कई घंटे बाद सुदामडीह पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और अवैध कोयले को जब्त किया। विधायक ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी दिन कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित एजेंसियों की होगी।