JHARKHAND NEWS : केंद्रीय इस्पात मंत्री ने चासनाला सेल की टासरा परियोजना का किया निरीक्षण, दिये महत्वपूर्ण निर्देश

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

धनबाद: केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी और इस्पात राज्यमंत्री भूपतिराज श्रीनिवास वर्मा मंगलवार को धनबाद स्थित झरिया चासनाला सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) की टासरा परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें चासनाला अंडरग्राउंड खदान और टासरा परियोजना में कोयला उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

सेल के अधिकारियों ने मानचित्र और चार्ट के माध्यम से खदान और परियोजना की पूरी प्रक्रिया को केंद्रीय इस्पात मंत्री को समझाया. इस दौरान कोयला उत्पादन की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की गई. इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा,एसएसपी एचपी जनार्दनन,सेल के जीएम,परियोजना प्रबंधक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. मंत्रियों ने परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कोयला उत्पादन बढ़ाने और नई तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया. इस दौरे का उद्देश्य न केवल उत्पादन का जायजा लेना था,बल्कि क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देना है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---