JHARKHAND NEWS : राजधानी रांची में सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ने मनाया होली मिलन
रांची: सखी बहिनपा मैथिलानी समूह रांची के तत्वावधान में विद्यापति दलान हरमू परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. समारोह की शुरुआत मिथिला परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम भगवती वंदना जय जय भैरवि असुर भयाऊनि के साथ हुई. तदुपरांत सभी सखियों ने भवन में अवस्थित बाबा विद्यापति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी मैथिलानी आपस में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. फिर हुआ होली गीतों की शुरूआत की.
होली मिलन कार्यक्रम में सबसे पहले इन्दिरा झा ने चलू चलू पाहुन मिथिला के नगरी सहित कई गीत गाकर श्रोताओं को होलियाना स्वरूप में ला दिया. तत्पश्चात सदाबहार गायिका बबिता झा ने कान्हा करे बलजोरी होली गीत गाकर समा बांध दिया. अंशु झा ने मिथिला में राम खेलथि होरी, पूनम मिश्र ने होली खेले रघुवीरा गीत गाकर दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद नमीता मिश्र, अनीता झा एवं बिट्टू झा ने समूह में जोगी जी धीरे धीरे धीरे गीत पर नृत्य भी किया और श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. सखियों ने होलियाना अंदाज में काफी मस्ती भी की. इसके उपरांत सखियाँ हिल मिल कर होली से संबंधित पकवान का लुत्फ उठाया. समारोह में बबिता झा, अनीता झा, पूनम मिश्र, बिट्टू झा, नमीता मिश्र, प्रतिभा मिश्र, इन्दिरा झा, अरूणा झा, अर्चना झा, मंजु चौधरी, अंशु झा, सीमा झा, बिभा खां , मीनू चौधरी, अनामिका झा सहित काफी संख्या में सखी बहिनपा मैथिलानी समूह सदस्यों ने भाग लिया. संचालन अनीता झा एवं बबिता झा ने संयुक्त रूप से किया. अंत में आगामी कार्यक्रम की चर्चा कर धन्यवाद ज्ञापन के बाद समारोह का समापन हुआ.