सीएम नीतीश पहुंचे पैतृक गांव कल्याण बीघा : स्व. सीताराम प्रसाद के श्राद्धकर्म में की शिरकत, शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना
नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को हरनौत प्रखंड के कल्याण बीघा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने अपने दिवंगत सेवादार स्व. सीताराम प्रसाद के श्राद्धकर्म में शिरकत की.
मुख्यमंत्री ने उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. इस मौके पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे.
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्व. सीताराम प्रसाद के साथ अपना लंबा जुड़ाव था. वे शुरुआती दौर से ही एक सच्चे और निष्ठावान सेवक के रूप में उनके साथ जुड़े रहे. कहा जाता है कि सीताराम प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और भरोसेमंद लोगों में गिने जाते थे. वे न केवल मुख्यमंत्री के पैतृक गांव कल्याण बीघा स्थित आवास की देखरेख करते थे,बल्कि उनसे जुड़े अन्य कार्यों की जिम्मेदारी भी संभालते थे. सादगी और सेवा भाव के लिए वे इलाके में खास पहचान रखते थे. सीताराम प्रसाद के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे लाव-लश्कर के साथ उनके श्राद्धकर्म में शामिल होने कल्याण बीघा स्थित उनके आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री की मौजूदगी से परिजनों और ग्रामीणों में भावुक माहौल देखने को मिला.
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट—





