BIHAR NEWS : कार्यपालक पदाधिकारी, स्वच्छता पदाधिकारी, सिटी मैनेजर को 15 जनवरी तक जारी किया जाएगा सीयूजी नंबर

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना:उपमुख्यमंत्री-सह- नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्यपालक पदाधिकारियों,स्वच्छता पदाधिकारियों और सिटी मैनेजर को15जनवरी तक सीयूजी नंबर जारी किया जाये ताकि कामकाज में सहूलियत हो और आम लोगों को अपने कार्यों के लिए उनसे सम्पर्क करने में आसानी हो.

उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के बाद शिकायत/सुझाव का एक कॉल सेन्टर का स्थापित किया जायेगा और इस हेतु एक व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया जायेगा.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े शहरों में आर्टेरियल रोड (संपर्क पथ) की हालत अच्छी नही है. ऐसी सड़कों को चिह्नित कर उनको नगर निगम से बनवाया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियोजित11नए शहरों के आधारभूत संरचना के कार्यों में तेजी लायी जाये.

विजय सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे बेवजह ऐक्ट या नियमों को संशोधित कर नए ऐक्ट को शामिल किया जाये ताकि लोग बेवजह परेशान न हों और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगे.

बैठक में प्रधान सचिव विनय कुमार, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, अपर सचिव मनोज कुमार सहित विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--