JHARKHAND NEWS : रांची के खलारी में 8 बोरा डोडा बरामद, चालक गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए खलारी थाना क्षेत्र के शहीद निर्मल महतो चौक पर एक कार से 8 बोरा डोडा जब्त किया है. वहीं पुलिस ने कार चालक सह मालिक को भी अरेस्ट कर लिया है.

मामले की जानकारी देते हुए खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से चतरा कार में डोडा ले जाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए खलारी थाना क्षेत्र के शहीद निर्मल महतो चौक पर कार से 8 बोरा डोडा बरामद किया है. वहीं कार चालक सह मालिक धर्मेन्द्र कुमार साव को पकड़ कर रांची जेल भेज दिया है. छापेमारी अभियान में सब इंस्पेक्टर देव कुमार दास, से अनि राजकिशोर और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.