JHARKHAND NEWS : IIM लखनऊ से मोंगिया स्टील के निदेशक बलविंदर सिंह ने पूर्ण किया एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : मोंगिया स्टील लिमिटेड के निदेशक एवं युवा उद्योगपति बलविंदर सिंह ने देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में से एक भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ से सेल्स एंड मार्केटिंग लीडरशिप में एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (MDP) सफलतापूर्वक पूर्ण कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

इस अवसर पर आयोजित भव्य वैलेडिक्शन सेरेमनी में सिंह को डिस्टिंक्शन के साथ प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस समारोह में कार्यक्रम निदेशक प्रेम प्रकाश दीवानी एवं एमडीपी नोएडा की चेयरपर्सन डॉ. अनीता गोयल के द्वारा बलविंदर सिंह को प्रमाण पत्र सौंपा गया. यह कार्यक्रम 11 महीने की अवधि में आयोजित किया गया था, जिसमें देश भर से आए उत्कृष्ट प्रबंधन पेशेवरों ने भाग लिया. सिंह ने न केवल इस पाठ्यक्रम को सफलता पूर्वक पूर्ण किया, बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन से विशेष पहचान भी बनाई.

बलविंदर सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गिरिडीह स्थित कार्मेल स्कूल और बीएनएस डीएवी से हुई. इसके उपरांत उन्होंने पुणे से एमबीए की पढ़ाई पूरी की. वर्तमान में वह मोंगिया स्टील लिमिटेड में निदेशक पद पर कार्यरत हैं और कंपनी की रणनीतिक दिशा निर्धारण एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

इस उपलब्धि पर मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमैन डॉ.गुणवंत सिंह मोंगिया, निदेशक हरिंदर सिंह मोंगिया, तथा पूरे मोंगिया स्टील परिवार ने बलविंदर सिंह को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.