JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने की समीक्षा बैठक, विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की ली जानकारी
गिरिडीह:झारखंड के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह की अध्यक्षता में गिरिडीह के नये परिसदन भवन में बैठक की गई. बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई.
बैठक में उप विकास आयुक्त,सदर अनुमंडल पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल,कार्यपालक अभियंता,जिला परिषद,गिरिडीह,कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग,कार्य प्रमण्डल,कार्यपालक अभियंता,एन०आर०ई०पी०,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,डीपीएम,जे०एस०एल०पी०एस०,सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा,सभी प्रखण्ड समन्वयक,आवास योजना,गिरिडीह जिला समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उक्त योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने उप विकास आयुक्त से बारी-बारी से सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने मनरेगा,अबुआ आवास योजना तथा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग के तहत संचालित योजनाओं का लाभ ससमय लाभुकों को मिले,यह सुनिश्चित करें,इसके अलावा28दिसबंर को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में लाभुकों की संख्या को लेकर सभी संबंधित प्रखंड को जरूरी निर्देश दिए गये. साथ ही मनरेगा और अबुआ आवास योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए.