JHARKHAND NEWS : रांची के खलारी में मनाया गया सरहुल पर्व, निकली शोभायात्रा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में प्रकृति का पर्व सरहुल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. खलारी सरना समिति के द्वारा पाऱंपरिक गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई.

खलारी कोयलांचल क्षेत्र के कल्याणपुर और कारो में आयोजित सरना समिति की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान विधायक ने मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए. कल्याणपुर में विधायक का स्वागत फूलों की वर्षा करके किया गया.

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक उज्ज्वल कुमार दास ने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है. उन्होंने कहा कि सरहुल का पर्व हमें अपनी संस्कृति की याद दिलाता है. इस मौके पर भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा,टंडवा प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी,सांसद प्रतिनिधि रवीन्द्र कुमार सिंह,सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार मंडल,शिव शंकर साहू,धनेश्वर गंझू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.