JHARKHAND NEWS : साहेबगंज DC और SP ने आदिवासियों का महाकुंभ माघी पूर्णिमा मेला का किया निरीक्षण
साहेबगंज: झारखंड में एक मात्र उत्तरवाहिनी गंगा,राजमहल के तट पर लगने वाली मेला जो आदिवासियों का महाकुंभ के नाम से जाना जाता है,इसका शुभारंभ 12 फरवरी से होगी. इस दिन उत्तरवाहिनी गंगा में सिर्फ झारखंड ही नहीं देश-विदेश से भी श्रद्धालु यहां आकर गंगा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य कमाते हैं. इसको लेकर जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थल का निरीक्षण किया.
साहेबगंज डीसी हेमन्त सती ने मंगलवार को राजमहल गंगा तट पर आकर मेला के साथ साथ गंगा नदी में बेरेकेडिंग,पानी की सुविधा,शौचालय,बिजली,पार्किंग,स्वास्थ्य,अस्थाई पंडाल,नियंत्रण कक्ष एवंसांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीसी ने कौन कौन अतिथि मेला में आ रहे हैं, इसके बारे में शाम में जानकारी प्राप्त होने की बात कही है.
वहीं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा कि सुरक्षा के लिए पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल वायरलेस सेट के साथ सुरक्षा के लिए लगाया गया है. इसके अतिरिक्त अग्निशमक की व्यवस्था की गई है. जानकारी हो कि माघी पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. वहीं मेला को लेकर रेलवे ने असम,बिहार,बंगालआदि जगह से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तीन पहाड़ स्टेशन पर किया गया है.
साहेबगंज से सन्नी सिंह की रिपोर्ट--