JHARKHAND NEWS : पाकुड़ में सड़क व नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने जताया विरोध

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

पाकुड़ : जिले के हिरणपुर में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्रखंड के मंझलाडीह से सितपहाड़ी रामपुर तक निर्माण किये जा रहे पीसीसी सड़क व नाली निर्माण में भारी अनियमितता को लेकर पंचायत जन प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने विरोध जताया है. मुख्यमंन्त्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत पथ का अनुरक्षण व विशेष मरम्मती का कार्य किया जाना है.

बता दें कि आरईओ सड़क सितपहाड़ी से मंझलाडीह रामपुर तक 2.6 किमी , प्राक्कलित राशि 1.56 करोड़ है. बुधवार को मंझलाडीह पंचायत के मुखिया वकील मरांडी, उप मुखिया दीपक साहा , वार्ड सदस्य शिबू साहा , तैयब हुसैन आदि ने बताया कि सड़क व नाली निर्माण में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है. प्राक्कलन अनुरूप पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है. वहीं नाली निर्माण में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है. इसमें दागदार घटिया बोल्डर लगाया जा रहा है. जमीन में काफी कम ढलाई की गई है. वहीं कई जगहों में प्राक्कलन अनुरूप कार्य न कर एक बोल्डर ही जोड़ा जा रहा है. जबकि नियमत: जमीन किनारे से दो बोल्डर लगाना आवश्यक है. वहीं जोड़ाई कार्य में बेख़ौफ़ होकर डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको लेकर संवेदक के कर्मियों को बार बार सुधार करने की बात बोलने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य जस की तस की जा रही है.

इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से सम्पर्क नहीं हो पाया. वहीं कनीय अभियंता जयकिशन से सम्पर्क करने पर बताया कि निर्माण कार्य की अनुश्रवण की जा रही है. इसकी जांच की जाएगी. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के संवेदक हैं जो पूर्व में मंत्री आलमगीर आलम के करीबी हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि जिले के नवपदस्थापित उपायुक्त को ख़बर की जानकारी मिलने पर संज्ञान लेने के बाद जाँच कर क्या कार्रवाई करते ये देखने वाली बात होगी. फिलहाल कार्यनिर्माण में अनियमितता जोरों पर चल रहा है.