JHARKHAND NEWS : सीएम के सफल प्रयासों से रांची में “दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान” का हुआ उद्घाटन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के सफल प्रयासों एवं दूरदर्शी नेतृत्व से राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी स्थित“दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE)एवं मेडिकल (NEET)कोचिंग संस्थान”का विधिवत उद्घाटन किया गया है. यह संस्थान झारखंड के मेधावी छात्र-छात्राओं,विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है,जहां उन्हें उच्चस्तरीय नि:शुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान की जा रही है.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी,रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने संस्थान में चल रही कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके अनुभव को जाना.

राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना ने उनके सपनों को पंख दिए हैं तथा अब वे राज्य से बाहर जाए बिना ही उच्चस्तरीय कोचिंग प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे.

संस्थान में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की इस पहल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना ने उनके सपनों को पंख दिए हैं तथा अब वे राज्य से बाहर जाए बिना ही उच्चस्तरीय कोचिंग प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे.

उपायुक्त भजन्त्री ने संस्थान के विभिन्न हिस्सों का विस्तृत निरीक्षण किया. उन्होंने बॉयज हॉस्टल,गर्ल्स हॉस्टल,स्टडी/लाइब्रेरी हॉल,बॉयज मेस,गर्ल्स मेस तथा कक्षाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा सुचारू संचालन एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संस्थान में सभी सुविधाएं उच्च गुणवत्ता वाली हों तथा छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

रांची में ही उच्चस्तरीय कोचिंग उपलब्ध होने से मेधावी छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा

यह संस्थान झारखंड के युवाओं के लिए एक नया अध्याय है,जहांJEEएवंNEETकी तैयारी के लिए अब राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. रांची में ही उच्चस्तरीय कोचिंग उपलब्ध होने से मेधावी छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. साथ ही,विद्यार्थी एक साथ अध्ययन कर अपने सपनों को साकार करेंगे.

प्रथम चरण में संस्थान में300से अधिक चयनित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग,आवास,भोजन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--