JHARKHAND NEWS : पुलिस ने खलारी स्थित घर में हुई चोरी मामले के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रांची: खलारी पुलिस ने दस महीने पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर रांची होटवार जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने विगत फरवरी महीने में खलारी थाना क्षेत्र के नया बस्ती में अकबर हुसैन के घर हुई चोरी की घटना के मुख्य अभियुक्त को पकड़ा है और रांची होटवार जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक के पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए खलारी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक नया बस्ती का रहने वाला है जिसका नाम पवन कुमार राम उर्फ श्याम कुमार राम है. इसने पूछताछ के दौरान इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.उन्होंने बताया कि उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है. इस छापेमारी में खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर रवि कुमार सोनी,सब इंस्पेक्टर देव कुमार दास और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.