JHARKHAND NEWS : गिरिडीह के हनी होली ट्रिनिटी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : जिले के मोहनपुर स्थित हनी होली ट्रिनिटी स्कूल में आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया गया. 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह, भक्ति और देशप्रेम की भावना के साथ मनाया गया. इस गौरवपूर्ण अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल अनिता सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण किया गया.

राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के डायरेक्टर मुमताज़ अली, सेक्रेटरी जावेद अनवर अली, जफर अब्बास अली,राखी वर्मा, शौकत अली, सायोनि सरकार, रंजीत कुमार सहित स्कूल के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. ध्वजारोहण के बाद छात्रों ने भावपूर्ण देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. इसके साथ ही विद्यार्थियों ने भाषणों के माध्यम से देश के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को शब्दों में ढालते हुए सभी को भावुक कर दिया. इस अवसर पर प्रिंसिपल अनिता सिन्हा ने कहा, स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि यह हमारे हृदय में देशभक्ति की भावना को जगाने का अवसर है. यह वह समय है जब हम अपने प्यारे भारत के प्रति समर्पण और प्रेम को पुनः महसूस करते हैं. हमारी कोशिश है कि यही भावना हमारे प्रत्येक छात्र और नागरिक के दिल में गहराई तक समा जाए.