JHARKHAND NEWS : सोनारी दोमुहानी में आस्था के महासंगम की शुरुआत, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कलश यात्रा को किया विदा
Edited By:
|
Updated :08 Mar, 2024, 02:57 PM(IST)
जमशेदपुर: सोनारी दोमुहानी घाट पर आस्था का महासंगम की शुरुआत मंत्री बन्ना गुप्ता ने कलश यात्रा को विदा कर किया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाएं हाथ में कलश लेकर भगवान भोले की आराधना लगाते हुए स्वर्णरेखा नदी से निकले जो सोनारी और कदमा के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए मंदिरों और शिवालयों में जाकर समाप्त होगा.
स्वर्णरेखा का सौंदर्यकरण : बन्ना गुप्ता
यहां पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि धर्म और आस्था का सोनारी दुमुहानी अद्भुत संगम स्थल बन चूका हैं इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का बीड़ा मैंने उठाया हैं. जिसके, कड़ी में स्वर्णरेखा का सौंदर्यकरण हो रहा है, सीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है, साफ सफाई किया जा रहा हैं.