JHARKHAND NEWS : देवघर में मनरेगा कर्मचारी संघ का 2 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरु
देवघर : एक ओर सोमवार से श्रावणी मेला लग गया है. वहीं दूसरी तरफ मनरेगा कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले मनरेगा कर्मी दो सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.
बता दें कि हड़ताल कर रहे मनरेगा कर्मचारी वादा निभाओ अस्थाई करो का नारा बुलंद कर रहे हैं. मनरेगा कर्मियों की मानें तो उन्होंने अपनी मांगों को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया था लेकिन सरकार की ओर से वार्ता का पहला भी नहीं किया गया. इससे आक्रोशित मनरेगा कर्मी ने वादा निभा स्थाई करो का मुहिम छेड़ दिया है. इसी के तहत 10 जुलाई को सभी सामान नाले में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया. वहीं 18 जुलाई से सांकेतिक हड़ताल पर रहे. सरकार की ओर से कोई पहल होता ना देख आज से पूरे राज्य भर में मनरेगा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. स्थाईकरण और वेतनमान के मुद्दा को लेकर हड़ताल पर गए मनरेगा कर्मचारी से ग्रामीण क्षेत्र का विकास प्रभावित हो सकता है. इनका आरोप है वर्तमान सरकार मनरेगा कर्मचारियों के स्थाईकरण और वेतनमान सुनिश्चित करने का वादा किया था. लेकिन अभी तक वह पूरा नहीं हो सका है.