JHARKHAND NEWS : धनबाद में आयोजित जिला स्तरीय किसान मेला, किसानों को उन्नत कृषि तकनीकियों से अवगत कराने का प्रयास

Edited By:  |
JHARKHAND NEWS JHARKHAND NEWS

DHANBAD : धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप एक भव्य जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों से किसान भाग लेने के लिए पहुंचे। इस मेले में मुख्य रूप से जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी एटीएम, बीटीएम और जिले के सभी प्रखंडों के कृषक मित्रों एवं किसानों ने भाग लिया। किसान मेला में किसानों द्वारा विभिन्न प्रकार की कृषि उत्पादों और पशुपालन से संबंधित प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। यहां पर गोभी, फूलगोभी, बांदा, कद्दू जैसी सब्जियों के साथ-साथ बकरा, मुर्गी और अन्य जानवरों की प्रदर्शनी भी देखने को मिली। मेला में आए किसानों का कहना था कि गोविंदपुर अंचल एक छोटी सी जगह है, जहां वे पूरी तरह से अपने उत्पादों और जानवरों का प्रदर्शन नहीं कर पाए। किसानों ने इस बात पर नाराजगी जताई और यह सुझाव दिया कि भविष्य में बड़े स्थान पर ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन होना चाहिए ताकि ज्यादा किसान अपनी उपज और उत्पाद को प्रदर्शित कर सकें।

मेले में शामिल जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा ने इस अवसर पर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय किसानों को नई तकनीकों और उन्नत कृषि विधियों से अवगत कराना है। उनका कहना था कि इस तरह के मेलों के जरिए किसानों को नई जानकारी मिलती है, जिससे वे अपनी खेती में बदलाव ला सकते हैं और फसलों की उत्पादकता में सुधार कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और आधुनिक तकनीकों को अपनाकर किसानों की जीवनशैली में सुधार संभव है और इससे उन्हें खेती करने में आसानी होगी। किसान मेला के आयोजन से यह स्पष्ट है कि सरकार किसानों को बेहतर तकनीकी सहायता और जानकारी देने के लिए लगातार प्रयासरत है, जिससे उन्हें समय के साथ खेती में सुधार और प्रगति प्राप्त हो सके।