JHARKHAND NEWS : मंत्री शिल्पी नेहा ने बेड़ो में मैट्रिक-इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
रांची : बेड़ो एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय में भारत रत्न स्व. राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से 280 छात्रों को सम्मानित किया गया. बेड़ो प्रखंड के मैट्रिक-इंटर परीक्षा के टॉपर सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के ये सम्मान मिला.
बेड़ो प्रखंड की छात्राएं इस बार मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय में टॉप करने में सफलता अर्जित की है. राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि साल 2005 से शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभा को सम्मानित करने का दौर चल रहा है. आज बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का सपना टॉपर की सूची में दर्ज बेटियों के नाम से साकार हो रहा है. ये सम्मान सफलता की पहली सीढ़ी है. छात्रों को सफलता की निरंतरता को बरकरार रखने के लिए समय का सदुपयोग करना होगा. छात्रों के सम्मान से शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता आती है.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने देश की जनता को सूचना क्रांति, पंचायती राज व्यवस्था और जवाहर नवोदय विद्यालय की सौगात दी. देश के हर एक जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना स्वर्गीय राजीव गांधी के शिक्षा के प्रति दूरगामी सोच का परिणाम था. वहीं साल 2020 में केंद्र सरकार ने बगैर किसी तैयारी के नई शिक्षा नीति को थोप दिया. नई शिक्षा नीति की वजह से स्कूल पर अचानक दबाव बढ़ा है. छात्रों को बैठने से लेकर शिक्षकों की कमी से जूझना पड़ रहा है. अगर दो टूक शब्दों में कहें तो ये ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने की एक साजिश है.
कृषि मंत्री ने कहा कि समाज में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो ग्रामीण इलाकों के बच्चों को शिक्षा से दूर रखना चाहती है. भविष्य बनाने की उम्र में पढ़ने-लिखने वाले युवा पीढ़ी को धर्म की राजनीति में उलझाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इससे बचना है तो शिक्षा से नाता जोड़ना होगा.अगर भविष्य में कुछ बनना है,तो शिक्षा से नाता जोड़ना होगा.अगर गरीबी के दलदल से निकलना है तो शिक्षा से नाता जोड़ना होगा. स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. स्वर्गीय राजीव गांधी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर समारोह की शुरुआत की गई. इस मौके पर मैट्रिक टॉपर श्रुति कुमारी 94 प्रतिशत,इंटर साइंस टॉपर कल्याणी कुमारी 90 प्रतिशत,इंटर कॉमर्स टॉपर मोनिका कुमारी - 76 प्रतिशत और इंटर कला टॉपर उषा कुमारी - 82 प्रतिशत सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. समारोह में बेड़ो अंचाधिकारी प्रताप मिंज,प्राचार्य हेंडरिता मिंज,जिला परिषद बेरोनिका कच्छप,उप प्रमुख मुद्दसिर हक,फातिमा तिर्की,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव,नवल किशोर सिंह,मुखिया सुशांति भगत,मानकु कुजूर,पंचू मिंज,रोशनी तिर्की,सिल्वेस्टर कच्छप,विशेश्वर उरांव,सोमरा लोहरा,अनमोल विशेष रूप से मौजूद थे.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--