JHARKHAND NEWS : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में ABVP ने फूंका आतंकियों का पुतला
गिरिडीह : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा हिन्दू पर्यटकों को चिह्नित कर गोली मारने की घटना से जहां एक ओर पूरा देश मर्माहत है,वहीं आतंकवाद के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह महाविद्यालय इकाई ने पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में महाविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही आतंकियों का पुतला दहन किया. इस दौरान अभावि कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किये. इस दौरान अभाविप के गिरिडीह जिला संयोजक उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि आतंकियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में खुलेआम नरसंहार की घटना को अंजाम दिया है. जिन वादियों में देशभर से सैलानी घूमने पहुंचे थे, उसी वादी में दहशतगर्दों ने सैलानियों का पहले धर्म पूछा और फिर मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांग करते हुए कहा कि एक बार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को जहन्नुम भेजकर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने का काम करें.