JHARKHAND NEWS : पारस हॉस्पिटल HEC में विश्व कैंसर दिवस पर नि:शुल्क कैंसर जांच मेगा कैंप का होगा आयोजन, जानिये कब से लगेगा कैंप
Edited By:
|
Updated :14 Feb, 2025, 05:31 PM(IST)
Reported By:
रांची: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पारस हॉस्पिटलHEC में नि:शुल्क कैंसर जांच मेगा कैंप का16व23फरवरी को आयोजन किया जाएगा. कैंप में टाटा कैंसर हॉस्पिटल मुंबई के प्रशिक्षित कैंसर विशेषज्ञों से नि:शुल्क परामर्श मिलेगा. इसके अलावा सामान्य स्वास्थ्य जांच जैसे ब्लड शुगर आदि की भी नि: शुल्क जांच होगी.
पारस अस्पतालHEC के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस पर अस्पताल में नि:शुल्क कैंसर जांच मेगा कैंप का आयोजन होने जा रहा है. नि:शुल्क कैंसर जांच जरुरतमंद लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा. कैंसर से अब डरने का नहीं, लड़ने की जरूरत है. कैंसर का इलाज अब संभव है. बस लोगों को जागरूक होना होगा. आज एडवांस तकनीक से कैंसर का इलाज हो रहा है.