JHARKHAND NEWS : CM हेमंत सोरेन के प्रयासों से झारखंड बन रहा निवेशक हब, 26,000 करोड़ का मिला प्रस्ताव

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य विकास की नई दिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है.राज्य अब ‘निवेशक हब’ बनने की राह पर है.बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान 11 प्रमुख निवेशकों ने राज्य में 26,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा है.यह निवेश राज्य में 15,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करेगा,जो झारखंड के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस निवेश प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा, "झारखंड का विकास और यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. इन निवेशों से राज्य में नए उद्योगों का आगमन होगा और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी."

राजनीतिक बयानों से गरमाई झारखंड की राजनीति

इस निवेश प्रस्ताव के साथ ही राज्य की राजनीति में भी हलचल मच गई है. भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने इस निवेश का संबंध बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट से जोड़ते हुए सवाल उठाया है. भाजपा का कहना है कि जिस समिट में यह बात उठी,वह बंगाल में आयोजित हो रहा था और झारखंड के निवेश को लेकर ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या राज्य का भविष्य अब बंगाल के प्रभाव में रहेगा?

वहीं,राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह सब मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों का परिणाम है. राजद ने यह भी कहा कि गठबंधन सरकार के कार्यकाल में झारखंड निरंतर प्रगति कर रहा है,और यही कारण है कि 26,000 करोड़ का यह निवेश राज्य को मिल रहा है,जो झारखंड के लिए गर्व का विषय है.

झारखंड में हो रहे इस बड़े निवेश की घोषणाओं ने न केवल राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है,बल्कि यह राज्य की भविष्यवाणी में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है.

विशाल की रिपोर्ट---