JHARKHAND NEWS : सेक्टर-4 स्थित साक्षात्कार स्थल पर जमकर हंगामा, विस्थापितों ने Interview का किया विरोध
BOKARO : अस्पताल में अनुबंध पर स्वास्थ्यकर्मियों के हो रहे साक्षात्कार का आज विस्थापितों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया, सेल प्रबंधन ने नई दिल्ली की कंपनी से अनुबंध पर स्वास्थ्यकर्मियों को बहाल करने का करार किया था। इसी को लेकर सेक्टर-4 स्थित एक निजी होटल में कंपनी के द्वारा अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया जा रहा था, इसी दौरान विस्थापित नेता मौके पर पहुंचे और 75% स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग को लेकर और कागजात को फाड़ते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा को देखते हुए साक्षात्कार को रोक दिया गया, लेकिन दिल्ली के कंपनी के किसी अधिकारी ने इस पर कोई भी बात करने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक सेल प्रबंधन ने बोकारो जनरल अस्पताल में नर्सिंग सिस्टर, लैब टेक्नीशियन, रेडियोलॉजी टेक्निशियन, ट्रेसर सहित अन्य पदों में डेढ़ सौ स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली का जिम्मा मेसर्स टी एंड एम काउंसलिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया था।
कंपनी के द्वारा दिए गए विज्ञापन के तहत दिल्ली रांची हजारीबाग धनबाद सहित अन्य जिलों से अभ्यर्थी यहां साक्षात्कार देने पहुंचे थे, वही साक्षात्कार देने आए अभ्यर्थियों का कहना था कि हम लोग लाइन में लगे हुए थें कागजात जमा किया जा चुका था। इसी दौरान हंगामा हुआ और साक्षात्कार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोगों की कोई गलती नहीं है ठंड के मौसम में इतनी दूर से हम लोग आए हैं ऐसे में अब कब साक्षात्कार होगा यह हमारे लिए चिंता का विषय है।
वही इस साक्षात्कार का विरोध कर रहे विस्थापित नेता रघुनाथ महतो ने कहा कि राज्य सरकार के संकल्प के मुताबिक 75% स्थानीय बेरोजगार लोगों को नियोजन देना है, ऐसे में अगर हमारे जिले में प्रशिक्षित अभ्यर्थी नहीं मिलेंगे तभी बाहर से लेने का काम किया जाए, नहीं तो हम लोग लगातार इसका विरोध करेंगे क्योंकि यहां पहला अधिकार स्थानीय बेरोजगार और विस्थापितों का हैं।