JHARKHAND NEWS : जैप-9 परिसर तृतीय सत्र में 111 महिला जवानों सहित 489 जवानों का बुनियादी प्रशिक्षण हुआ संपन्न
Edited By:
|
Updated :12 Mar, 2024, 05:32 PM(IST)
साहेबगंज: जैप- 09 परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 489 जवानों का पारण परेड संपन्न हो गया. इनमें 111 महिला जवान थीं. इन जवानों के पासिंग आउट परेड का समारोह जैप-9 ग्राउंड में पुर्वाह्न साढ़े दस बजे से शुरू हुआ.
पासिंग आउट परेड में राज्य के मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह शामिल हुए. इस मौके पर कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी परेड समारोह में शामिल हुए. इन जवानों को अंत्य परीक्षा,बाह्य परीक्षा,बेहतर परेड,लक्ष्य भेदन के क्षेत्र में प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया.
मौके पर मीडिया से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि प्रशिक्षण में जवानों ने जो सीखा उसे बेहतर तरीके से आम जनता के बीच जाकर अमलीजामा पहनावें. आम नागरिक से मानवता पूर्वक व्यवहार के साथ अपनी ड्यूटी करें.