JHARKHAND NEWS : खलारी में 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : खलारी कोयलांचल क्षेत्र के बचरा चार नंबर फुटबॉल मैदान में 67 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खान महानिदेशक उज्ज्वल ताह ने सुरक्षा ध्वज फहराने और दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया.

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में कोयला उघोग का महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होंने कहा कि कोयला खदान में कोयला उत्पादन के दौरान शून्य दुर्घटना वाला खदान संचालित करने सुरक्षा सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह का मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही पारंपरिक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया. खान महानिदेशक उज्ज्वल ताह ने सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा एनटीपीसी, डीवीसी, पकरी बरवाडीह द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और कोयला उत्पादन के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को लेकर दिशा निर्देश दिया. इस अवसर पर सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल हरीश दुहान, सीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल हर्ष नाथ मिश्रा, मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ, पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार, एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, एटक नेता रमेंद्र कुमार, राजेश सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.