JHARKHAND NEWS : आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा ऑपरेशन "सतर्क" के तहत सराहनीय कार्य, अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: आरपीएफ रांची ने रांची रेलवे स्टेशन से अवैध शराब के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये दोनों युवक 22 बोतल शराब लेकर ट्रेन से बिहार जा रहे थे.

बता दें कि कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ हमेशा ड्यूटी के प्रति सतर्क हैं. 22.10.2025 को पोस्ट कमांडर आरपीएफ रांची के पर्यवेक्षण में आरपीएफ पोस्ट रांची के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा रांची रेलवे स्टेशन और उसके आसपास प्रतिबंधित वस्तुओं,तस्करी तथा मानव तस्करी के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान रात्रि में प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर दो संदिग्ध युवकों को भारी पिट्ठू बैग के साथ देखा गया. पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि उनके बैग में शराब रखी हुई है. जांच में दोनों बैगों से कुल 22 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की तथा अनुमानित कीमत ₹25,800/- आंकी गई. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम (1) कनहैया कुमार,आयु 19 वर्ष,पिता–सुरेन्द्र तांती,निवासी–बथौली,थाना–बरौनी,जिला–बेगूसराय (बिहार) तथा (2) अभिनाश कुमार,आयु 18 वर्ष,पिता–सुभोध तांती,निवासी–बथौली,थाना–बरौनी,जिला–बेगूसराय (बिहार) बताया. दोनों ने बताया कि वे ट्रेन संख्या 18622 एक्सप्रेस से हथिदा,बिहार जा रहे थे और वहां ऊँचे दाम पर शराब बेचने का इरादा था. बरामद शराब को एएसआई अरुण कुमार द्वारा जब्त किया गया और आगे की कार्रवाई हेतु आरपीएफ पोस्ट रांची में जमा किया गया. विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद दोनों अभियुक्तों को 23.10.2025 को आबकारी विभाग,रांची को सुपुर्द किया.

अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी:

इंस्पेक्टर शिशुपाल कुमार

एएसआई अरुण कुमार

कर्मचारी मुतंजीर अंसारी,एस.पी.राय,संजययादव

रांची से नैयर की रिपोर्ट--