JHARKHAND NEWS : झारखंड में शीतकालीन सत्र को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में सत्तारुढ़ दलों की हुई बैठक
रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र5दिसंबर से होने वाला है. इसको लेकर गुरुवार को सत्तारुढ़ दलों की बैठक हुई. एटीआई सभागार में आयोजित बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा,कांग्रेस,राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई माले के विधायक शामिल हुए.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के. राजू और सह प्रभारी बेला प्रसाद भी शामिल हुए.
5दिसंबर से11दिसंबर तक आहूत इस शीतकालीन सत्र से पहले रणनीति बनाने के लिए एक साथ बैठे सत्तारूढ़ दलों के विधायकों ने सदन में सत्ता पक्ष को घेरने की विपक्ष की हर कोशिश को तर्कपूर्ण तरीके से नाकाम करने की रणनीति बनाई.
सत्तारूढ़ विधायक दल की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर,प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू,कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बैठक में हुई चर्चा पर अपनी अपनी बात कही.
राज्य के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा हुई,साथ ही साथ यह रणनीति बनी कि विपक्ष के जनसरोकार से जुड़े सभी सवालों का जवाब सरकार की ओर से दिया जाएगा.
वित्त मंत्रीराधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से महागठबंधन और सत्ता में परिवर्तन को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे वह सभी आज निराधार साबित हो गए.
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान यह कहा था कि लोकसभा ड्रामा नहीं डिलीवरी की जगह है. इस बात का ख्याल झारखंड विधानसभा के विंटर सेशन के दौरान भाजपा विधायक भी रखेंगे.
वहीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज की बैठक में यह रणनीति बनी है कि हम अपनी उपलब्धियों के साथ साथ विपक्ष की ओर से राज्य में साजिश के तहत चलाये जा रहे नैरेटिव को नाकाम करेंगे. शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जनसरोकार से जुड़े मामले को लेकर जो भी सवाल आएंगे,उसका जवाब राज्य के मंत्री देंगे.





