JHARKHAND NEWS : मंत्री दीपक बिरुवा, डीसी एवं एसपी ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
चाईबासा : "धरती आबा" भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्ष पर पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के बस स्टैंड चौक पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुवा एवं जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित रेनू, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर उपस्थित चाईबासा सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, चाईबासा नगर परिषद के पदाधिकारी, परिचारी प्रवर, स्थानीय थाना प्रभारी, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि ने भी "धरती आबा" की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया .
इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने का ऐतिहासिक अवसर है. 25 वर्ष की आयु युवा अवस्था होती है,इसलिए यह हम सभी के लिए जिम्मेदारी का समय है. जिस उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है,उसे निरंतर जारी रखना है. राज्य सरकार झारखंड के निवासियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है. इस दौरान मंत्री एवं उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त आदि के द्वारा राज्यवासियों को झारखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं एवं बधाई भी प्रेषित किया गया.
इस अवसर पर चाईबासा सदर अनुमंडल पदाधिकारी,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,जिला स्तरीय अधिकारी,नगर परिषद पदाधिकारी,परिचारी प्रवर,स्थानीय थाना प्रभारी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी“धरती आबा”की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--





