JHARKHAND NEWS : धनबाद में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं पहले दिन शांतिपूर्ण संपन्न, छात्रों ने जताई संतुष्टि

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

धनबाद : सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाएं शनिवार से धनबाद के विभिन्न केंद्रों पर शुरु हो गईं. जिले में 10 वीं कक्षा के 11,370 और बारहवीं कक्षा के 7,721 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए.

धनबाद जिले में कुल 20 केंद्रों पर आयोजित इन परीक्षाओं में लगभग 20,000 छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पानी और बिजली की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई.

परीक्षा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कई छात्र-छात्राओं ने अपनी संतुष्टि व्यक्त की. छात्रों ने बताया कि परीक्षा का पेपर सरल और संतुलित था, जिससे किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित अभिभावकों ने भी प्रशासन की तैयारियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि परीक्षा का माहौल शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा.

धनबाद जिले में अगले कुछ दिनों तक परीक्षाओं का यह सिलसिला जारी रहेगा और प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---