BREAKING NEWS : झारखंड सरकार की बड़ी पहल, SBI अकाउंटधारी कर्मियों को मिलेगा ₹1 करोड़ बीमा कवर

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI : झारखंड सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिन कर्मचारियों का वेतन खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है उन्हें सेवाकाल के दौरान किसी दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में ₹1 करोड़ रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में 17 अप्रैल 2025 को प्रोजेक्ट भवन सभागार में एक स्मृति-पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किया जाएगा, यह समझौता वित्त विभाग और भारतीय स्टेट बैंक के बीच किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति भी रहेगी।

सरकार के इस निर्णय से राज्य के हजारों कर्मचारियों को दुर्घटनाजनित जोखिमों के विरुद्ध वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध होगी, यह बीमा कवर न केवल कर्मचारियों के लिए बल्कि उनके आश्रित परिवारजनों के लिए भी एक महत्वपूर्ण सहारा साबित होगा। राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम कर्मचारी कल्याण और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।