JHARKHAND NEWS : CM हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त 49 प्रशिक्षण अधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र
रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित समारोह में श्रम,नियोजन,प्रतिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत नवनियुक्त 49 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़ी संख्या में नौजवानों की नियुक्ति हुई है. अब आप सभी लोग सरकार के एक अंग के रूप में चयनित हुए हैं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई छात्रों की शिकायतें थी कि उनके कॉलेज में टीचरों की कमी है, जिसे दूर करने का प्रयास किया गया है. हमलोगों ने पिछली बार बड़े पैमाने पर रोजगार मेला के माध्यम से नौजवानों को ऑफर लेटर देने का काम किया. अब आप लोगों की जिम्मेदारी होगी कि युवाओं को अच्छी ट्रेनिंग देकर उन्हें अच्छे रोजगार का मौका मिल सके. आने वाले दिनों में भी नियुक्ति का दौर जारी रहेगा.
झारखंड पिछड़ा हुआ राज्य है रोजगार को लेकर नौजवानों में चिंता बनी रहती है. इस चिंता को दूर करने में आपकी अहम भूमिका होगी. हमारा आगे भी प्रयास रहेगा कि राज्य के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम जारी रहेगा. तकनीक का जमाना आ गया है. मजदूरों की जगह भी अब मशीन ले रही है. एआई को भी आई टी आई से जोड़ने का काम किया जाए. मोबाइल भी आक एआई का रूप है.
आने वाले समय में एआई एक बड़ा स्थान लेगा. इसे ध्यान में रखते हुए काम करने की जरूरत है. कई देशों में मजदूर, ड्राइवर और नौकर रखना मुश्किल है. हुनरमंद व्यक्ति कभी भूखा नहीं रहेगा,हुनर होने पर लोग आपको खोजते ख़ुद आयेंगे. प्रखंड स्तर पर ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है. वहीं ट्रेनिंग लेने वाले लोगों को भत्ता देने की व्यवस्था भी की गई है. राज्य के अंदर हो या बाहर कहीं यहाँ का नौजवान जाए तो गौरव से कार्य कर पाए. ऐसा प्रतिक्षण देने की जरूरत है.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---