JHARKHAND NEWS : म्यूटेशन का काम समय पर नहीं पूरा होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :08 Mar, 2024, 12:19 PM(IST)
                                                        जमशेदपुर : जमशेदपुर पोटका अंचल कार्यालय में समय पर म्यूटेशन लगाना समेत अन्य काम नहीं होने से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हल्दीपोखर से पैदल मार्च कर शिकायत करने डिसी कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस जिला सचिव जयराम हांसदा के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई. नेताओं का आरोप है की आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम में जमीन का म्यूटेशन, लगान निर्धारण जैसे कार्य को लटकाया जा रहा है.
हल्दीपोखर से डीसी कार्यालय तक निकाली गई पदयात्रा
सुबह हल्दीपोखर से यह पदयात्रा निकाली गई. करनडीह, खासमहल होते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता दोपहर को डीसी कार्यालय पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने डीसी के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि म्यूटेशन, जमीन संबंधी कार्य समय पर नहीं किया जा रहा हैं जिससे लोगो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
                                




