झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरु : इस बार बैलेट पेपर के जरिए होगा मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand mai nagar nikai chunav ko lekar taiyari shuru jharkhand mai nagar nikai chunav ko lekar taiyari shuru

रांची: झारखंड में इस बार बैलेट पेपर के जरिए शहर की सरकार चुनी जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने आने वाले समय में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है. जाहिर तौर पर बैलेट पेपर के जरिए मतदान होने से चुनाव कार्य थोड़ा जटिल हो सकता है.

इधर, बैलेट पेपर की छपाई के लिए आयोग ने प्रिंटिंग प्रेस के चयन की तैयारी शुरु कर दी है. आमतौर पर बैलेट पेपर कोलकाता में प्रिंट होता था, लेकिन इस बार स्थानीय स्तर पर यानी रांची में ही प्रिंट कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए आयोग के द्वारा प्रिटिंग प्रेस की चयन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

दरअसल, यह फैसला राज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम की अनुपलब्धता के कारण लिया है. आयोग को जितनी संख्या में ईवीएम की जरूरत है, उस हिसाब से अपने राज्य में ईवीएम नहीं होने के कारण दूसरे राज्य पर निर्भर होना पड़ता है. बिहार सहित झारखंड के दूसरे पड़ोसी राज्यों ने ईवीएम उपलब्ध कराने के नाम पर हाथ खड़े कर दिए हैं. इतना ही नहीं ईवीएम बनाने वाली कंपनी ने मांग के अनुरूप नया ईवीएम बनाने के लिए एक वर्ष के समय की मांग की है. जाहिर तौर पर इन सारे तमाम कारणों की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार बैलेट पेपर के जरिए शहर की सरकार चुनने का फैसला किया है.