झारखंड में कांग्रेस की न्याय यात्रा : राहुल गांधी के झारखंड दौरे को लेकर तैयारी में जुटी प्रदेश कांग्रेस
बोकारो : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी के झारखंड दौरे में सभा सहित अन्य कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूरे कांग्रेस प्रदेश की टीम के साथ पाकुड़ और दुमका दौरे पर निकले हैं. पाकुड़ जाने के क्रम में उन्होंने बोकारो सर्किट हाउस में पार्टी के जिला पदाशिकारियों के साथ बैठक की और न्याय यात्रा के दौरान तैयारी को लेकर कई दिशा निर्देश दिया.
आपको बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड में 804 किलोमीटर की न्याय यात्रा करेंगे. बोकारो सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा पाकुड़ से शुरू होगी. इसी को लेकर पाकुड़ और दुमका का दौरा किया जा रहा है. राहुल गांधी इस दौरान कहां सभा करेंगे, कहां रुकेंगे और किस तरह की तैयारी होगी उसकी समीक्षा की जा रही है. इसी दौरान प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर पाकुड़ आ रहे हैं. पाकुड़ में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बैठक करेंगे और न्याय यात्रा की पूरी तैयारी का फीडबैक लेंगे. इसी को लेकर यह दौर शुरू किया गया है.