सारठ में ग्रामीणों ने मुखिया को बनाया बंधक : पुलिस ने 3 घंटे बाद मुखिया को ग्रामीणों के बंधक से छुड़ाकर लाया थाना, जांच में जुटी
सारठ: खबर है देवघर जिले के सारठ की जहां प्रखंड क्षेत्र के बसहाटांड पंचायत भवन में पशुपालन विभाग की ओर से बकरी पालन को लेकर लाभुकों को बीच बकरी वितरण कार्यक्रम के दौरान भारी हंगामा हुआ. एक युवक ने बकरी की मांग को लेकर मुखिया से भिड़ गये. कार्यक्रम के दौरान मुखिया को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
बता दें किसारठ प्रखंड क्षेत्र के बसहाटांड पंचायत भवन मेंचयनित पशुपालकों के बीच अनुदान पर बकरी वितरण किया जा रहा था. पंचायत के चयनित 11 में 8 लाभुकों के बीच बकरी वितरण किया जा चुका था. तीन लाभुकों के आने का इंतजार किया जा रहा था. इसी दौरान 1 युवक ने वहां बकरी देने की मांग करने लगा. लेकिन अधिकारी द्वारा उसका नाम चयन नहीं होने की बात कही गई. इसी बात को लेकर युवक उत्तेजित होकर सूची दिखाने व बकरी देने की मांग करने लगा. मुखिया रणधीर कुमार राय ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन युवक आक्रोशित होकर मुखिया को गाली देते हुए कई गंभीर आरोप लगाने लगा.
दरअसल बकरी वितरण के दौरान बसहटांड के मुर्शीद अंसारी नामक व्यक्ति ने मुखिया रणधीर राय को गाली देने लगा और दुर्व्यवहार किया. इसके बाद मुखिया ने युवक को एक थप्पड़ जड़ दिया. घटना के बाद युवक ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लेकर मुखिया का विरोध करते हुए पंचायत भवन का घेराव किया. युवक और ग्रामीणों ने पंचायत भवन को लगभग तीन घंटे तक घेरे रखा और मुखिया को माफी मांगने को कहा. इधर मुखिया ने माफी मांगने से इंकार किया
.
वहीं घटना की सूचना पाकर पथरड्डा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन उग्र ग्रामीण मुखिया से माफी मांगवाने की शर्त पर अड़े रहे. ओपी प्रभारी के समझाने के बाद भी ग्रामीणों के नहीं मानने पर ओपी प्रभारी ने घटना की सूचना एसपी और अन्य थानों को दी. इधर घटना की सूचना पाकर सारठ थाना प्रभारी शैलेश कुमार, पालाजोरी थाना पुलिस, करौं थाना पुलिस समेत अन्य थाने के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 3 घंटे बाद मुखिया को ग्रामीणों के बंधक से छुड़ाकर पुलिस अभिरक्षा में पथरड्डा ओपी लाया गया.