झारखंड के राज्यपाल ने कहा : रक्षाबंधन का त्योहार एक अद्वितीय त्योहार, यह पर्व पूरे देश में मनाया जाता

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand ke rajyapal ne kaha jharkhand ke rajyapal ne kaha

रांची : रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कांके एवं सेक्रेड हर्ट स्कूल, झुमरीतिलैया में अध्ययनरत बालिकाओं ने राजभवन आकर राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन को राखी बांधी.


इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार एक अद्वितीय त्योहार है, जो पूरे राष्ट्र में मनाया जाता है. यह त्योहार हमें सीख देती है कि हम अपने समाज की रक्षा कैसे करें? हमारे देश की सभ्यता एवं संस्कृति में एक-दूसरे के लिए आदर की भावना निहित है. हमारी परंपरा में समाज की अच्छाई के लिए किए जाने वाले कार्य निहित है, दायित्वों के निर्वहन पर बल दिया गया है. इससे समाज में सौहार्द, एकता एवं अनुशासन की भावना पुष्पित एवं पल्लवित होती है. उन्होंने बालिकाओं से कहा कि बिना भविष्य की चिंता किए अपनी पढ़ाई पर एकाग्रचित होकर ध्यान दें और दैनिक दिनचर्या को समय पर निष्पादित करें. सफलता अवश्य मिलेगी.